फोटो एडिटिंग का काम ज्यादतर कंप्यूटर या लैपटॉप पर फोटोशॉप (Photoshop) सॉफ्टवेयर के द्वारा किया जाता है.
लेकिन अब आप अपने स्मार्टफोन से भी आसानी से फोटो एडिटिंग कर सकते हैं.
स्नैपसीड ऐप कैज्युअल यूजर्स के लिए नहीं है. यह ऐप उन सीरियस फोटोग्राफर्स के लिए है जो अपनी फोटो को बारीकी और फाइन-ट्यूनिंग देना चाहते हैं. यहां यूजर्स को टॉप एडिटिंग टूल, एडिट ब्रश और लेंस ब्लर, रैट्रोलक्स और डबल एक्सपोजर जैसे कई बिंदास फीचर्स मिलते हैं. स्नैपसीड पर लेयर एडिटिंग के लिए स्टैक का ऑप्शन मिलता है.