DigiLocker एप की ये खासियतें जानते हैं आप

हम सभी के कई जरूरी डॉक्यूमेंट्स होते हैं जिनके खो जाने का डर अक्सर सताए रखता है। इस डर को आप DigiLocker एप के जरिए खत्म कर सकते हैं।

डॉक्यूमेंट्स

DigiLocker सरकार द्वारा निर्मित मोबाइल एप्लीकेशन है जिसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स की मास्टर-की कहा जाता है।

लॉकर की तरह

आप इस एप में अपने कई जरूरी डॉक्यूमेंट्स डिजिटल फॉर्मेट (डाउनलोड) यानी सॉफ्ट कॉपी फॉर्मेट में रख सकते हैं।

डिजिटल फॉर्मेट

अगर आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस या फिर आधार, पैन कार्ड, वोटर आईडी जैसे डॉक्यूमेंट की फिजिकल कॉपी लेकर चलते हैं तो इस एप को डाउनलोड कर लें।

ड्राइविंग लाइसेंस

इस एप में आप इन सभी डॉक्यूमेंट की सॉफ्ट कॉपी रख सकते हैं। ट्रैफिक पुलिस को इस एप के जरिए भी लाइसेंस की सॉफ्ट कॉपी दिखाई जा सकती है। ऐसा करना मान्य है।

सॉफ्ट कॉपी

इस एप को 10 करोड़ से ज्यादा लोग इंस्टॉल कर चुके हैं। इसमें आप 210 से ज्यादा डॉक्यूमेंट्स को स्टोर कर सकते हैं।

10 करोड़ यूजर्स

इस एप को गूगल प्ले स्टोर या फिर एपल एप स्टोर से इंस्टॉल कर सकते हैं।

ऐसे करें इंस्टॉल

इसके अलावा आप वेबसाइट digilocker.gov.in पर क्लिक करके भी इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

वेबसाइट से भी करें

आजकल ज्यादातर लोग स्मार्टफोन लेकर चलते हैं तो ऐसे में सरकार ने भी लोगों को यह सुविधा देकर उनकी टेंशन काफी हद तक कम ही है।

टेंशन खत्म

स्मार्टफोन का करो सही इस्तेमाल और बिना किसी इन्वेस्टमेंट के कमाओ हज़ारो रूपये हर रोज