इस समय बॉडी में कई तरह के बदलाव आते हैं. कमर दर्द,पेट में दर्द, नींद न आना, सिर दर्द,कमजोरी,चक्कर आना आदि.
सैनेटरी पैड्स : इस समय ब्लीडिंग से बचने के लिए पैड या टैंपॉन का इस्तेमाल किया जाता है. यह कई तरह के होते हैं. कॉटन,रेयान या ब्लीच्ड, कुछ नैपकीन कैमिक्ल युक्त पदार्थों को मिक्स करके बनाए जाते हैं, जिसका धीरे-धीरे असर औरतों की फर्टिलिटी पर भी पड़ता है. आप खुद को हैल्दी रखने के लिए हमेशा ऑर्गेनिक कॉटन से बने पैड का ही इस्तेमाल करें.