सोशल मीडिया पर पालतू कुत्तों की फोटोज शेयर कर महिला की लग गई लॉटरी!

ब्रिटेन की फोटोग्राफर उर्सुला एटकिन्सन अपने 2 पालतू कुत्तों के कारण फेमस हो गई हैं.

उनके पास गोल्डन रीट्रीवर ब्रीड के दो कुत्ते हैं. एक का नाम है ह्यूगो और दूसरे का हक्स्ले.

उर्सुला अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनकी फोटोज शेयर करती रहती हैं.

रिपोर्ट्स के अनुसार अर्सुला ने अपने कुत्तों की फोटो पोस्ट कर लाखों रुपये कमा लिए हैं.

उन्होंने साल 2020 में अपने कुत्तों की फोटो से 28 लाख रुपये कमाए थे.

उन्होंने बताया कि कई पीआर एजेंसीज और ब्रांड्स फोटो के लिए मोटी रकम देते हैं.

वो अक्सर अपने कुत्तों को वैसे ही कपड़े पहनाती हैं जैसे वो खुद पहनती हैं.

वो अपने कुत्तों को दुकान में कपड़ों की शॉपिंग करवाने भी ले जाती हैं.

उर्सुला के कुत्तों की ट्रैवलिंग करते हुए फोटो काफी वायरल होती है.

स्मार्टफोन का करो सही इस्तेमाल और बिना किसी इन्वेस्टमेंट के कमाओ हज़ारो रूपये हर रोज