ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु के कारण दुनिया में आंधी-तूफानों की संख्या बढ़ रही है.
इसका कारण मानव जनित वायु प्रदूषण है जिसकी वजह से ये तूफान पैदा होते हैं.
प्राकृतिक और मानव जनित ऐसे आंधी तूफानों के निर्माण में अहम भूमिका निभाते हैं.
बादलों में बहुत ज्यादा एरोसॉल आंधी-तूफान तब ज्यादा ताकतवर बनाते हैं.
एरोसोल की उच्च मात्रा बादलों के आसपास की हवा में आर्द्रता बढ़ा देती है.
इससे तूफान की सक्रियता बढ़ जाती है जिसे ह्यूमिडिटी एनट्रेनमेंट कहते हैं.
सिम्यूलेशन में एयरोसोल की मात्रा बढ़ने से बादलों में पानी की बूंदों की मात्रा बढ़ गई.
बादल ऊपर उठने पर साफ हवा से मिलते हैं और बादल खुद ठंडे हो जाते है.
आसपास की आर्द्रता से बादल गर्म होकर तेजी से ऊपर उठते हैं और तूफान बनाते हैं.