यूक्रेन के लोग भी दूसरे देशों के लोगों की अंधविश्वासी होते हैं.
सबसे बड़ा अंधविश्वास ये कि वो 40वां बर्थडे नहीं मनाते.
ना ही 40वीं विवाह की वर्षगांठ मनाते हैं.
दरअसल 40 नंबर को वो मौत से जोड़कर अपशकुनी नंबर के तौर पर देखते हैं.
वैसे आमतौर ये लोग बहुत भावुक और जोर से बोलने वाले लोग होते हैं.
हमेशा दूसरों की मदद के लिए जाने जाते हैं.
ये लोग पार्टी में बगैर किसी को जाने उसके अच्छे दोस्त बन जाते हैं.
गाना, बजाना, हंसना, खाना-पीना यहां के लोगों की जिंदगी में शामिल है.
यहां की लड़कियां दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़कियों के तौर पर जानी जाती हैं.