तपती गर्मी में कैसे बचाएं फोन को हीट होने से
इन दिनों खूब गर्मी पड़ रही है. पारा 42 डिग्री पर है.
आने वाले दिनों में तापमान और ज्यादा बढ़ने वाला है.
इसी गर्मी में आपका स्मार्टफोन हीट हो सकता है. फट भी सकता है.
फोन को हीट से बचाने के लिए इस पर सीधे धूप न पड़ने दें.
स्क्रीन की ब्राइटनेस को घटाएं, क्योंकि इससे बैटरी और फोन दोनों गर्म नहीं होंगे.
फोन को हाथ में रखने की बजाय, बैग में रखेंगे तो ये कम हीट होंगे.
इस दौरान दिन के समय फोन पर गेम खेलने से बचें.
एक बार में ज्यादा ऐप्स न चलाएं. बैकग्राउंड में चल रहे ऐप्स क्लीयर करते रहें.
चार्ज पर लगाएं तो 100% बैटरी होने से पहले ही प्लग निकाल दें.