सुकन्‍या खाते को एक बैंक से दूसरे में कैसे ट्रांसफर करें

जिस बैंक या पोस्‍ट ऑफिस में खाता है, वहां से transfer request form लें.

इसमें सभी डिटेल भरकर जिस बैंक या शाखा में ट्रांसफर कराना है उसकी जानकारी दें.

मौजूदा बैंक या पोस्‍ट ऑफिस से ट्रांसफर फॉर्म व खाता पासबुक दूसरी शाखा में भेजने का रिक्‍वेस्‍ट डालें.

सभी दस्‍तावेज मौजूदा बैंक अथवा पोस्‍ट ऑफिस से सत्‍यापित होने चाहिए.

बैंक आपके खाते को बंद करके उससे जुड़े सभी दस्‍तावेज सौंप देगा. 

इन दस्‍तावेजों को दूसरी बैंक शाखा या पोस्‍ट ऑफिस में जमा कराना होगा.

नए बैंक में आपको दोबारा खाता खुलवाने के लिए फॉर्म भरना होगा.

इसके लिए केवाईसी पेपर, फोटो और सिग्‍नेचर की जरूरत पड़ेगी.

नया बैंक वेरिफिकेशन के बाद आपका खाता ट्रांसफर कर लेगा.  

स्मार्टफोन का करो सही इस्तेमाल और बिना किसी इन्वेस्टमेंट के कमाओ हज़ारो रूपये हर रोज