ऐसे चेक करें Aadhaar Card असली है या नकली

आधार कार्ड एक बेहद आवश्यक दस्तावेज बन चुका है.

अब यह हर जगह लगभग अनिवार्य ही हो चुका है.

दिनोंदिन आधार कार्ड के दुरूपयोग के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं.

आधार कार्ड असली है या नकली, यह जानना बहुत  आसान है 

सबसे पहले आपको UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट uidai.gov.in पर जाए 

अब My Aadhaar विकल्प पर जाएं.

इसके बाद Verify an Aadhaar Number पर क्लिक करें.

अब आप 12 अंक का आधार नंबर और अन्य जानकारी दर्ज करें.

इसके बाद आपको पता चल जाएगा आपका आधार कार्ड असली है या नकली 

स्मार्टफोन का करो सही इस्तेमाल और बिना किसी इन्वेस्टमेंट के कमाओ हज़ारो रूपये हर रोज