कपल के बीच नोंक-झोंक होना एक सामान्य बात होती है.
कई बार छोटी-छोटी बातें रिश्तों में दूरियां पैदा कर देती हैं.
रिलेशनशिप झगड़ों से बचाने के लिए कुछ बातों का रखें ध्यान.
वर्किंग कपल बहस के बजाय मिलजुल कर करें घर का काम
पार्टनर से लगातार बात कर कम्यूनिकेशन गैप को दूर करें.
खाने को लेकर झगड़ा दूर करने के लिए मिलकर मैन्यू बनाएं.
हंसी-मजाक में भी पार्टनर का दिल दुखाने वाली बातें ना करें.
व्यस्तता के बीच भी एक दूसरे के लिए समय जरूर निकालें.
पार्टनर से उसके अच्छे दोस्तों की बुराई करने से बचें.