सपना चौधरी आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं.
हरियाणा ही नहीं देश के हर बच्चे बूढ़े की जुबान पर उनका नाम है.
आज उनके पास शोहरत और दौलत की कोई कमी नहीं है.
लेकिन वो दौर भी था जब सपना के पास काम नहीं था.
जब उन्होंने स्टेज पर डांस करना शुरू किया था तो उन्हे उस डांस के एवज मे गिनती के रुपये मिलते थे.
आज वो सोशल मीडिया मे ही अपनी एक पोस्ट से लाखों रुपये कमा लेती हैं.
आज लोग उन्हे स्टार मानते हैं. उनके हर स्टेप को लोग follow करते हैं आजकल.
हम आपको पुरानी सपना से मिलाने जा रहे हैं इन तस्वीरों के माध्यम से.
ये तस्वीरें उनके बचपन की तो नहीं हैं लेकिन आज से 8,10 साल पुरानी जरूर हैं.
ये तब की तस्वीरें हैं जब सपना सोशल मीडिया की स्टार नहीं थी बल्कि स्टेज डांस की स्टार थी.
उम्मीद है आपको पुरानी सपना जरूर पसंद आई होगी.