हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा प्रांजल दहिया के गानों के लोग जितने दीवाने हैं उतने ही उनकी खूबसूरत के भी हैं.
प्रांजल दहिया ने बेहद ही कम समय में हरियाणवी इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बना ली है.
उन्होंने 52 गज का दामन गाने से खासी लोकप्रियता हासिल की थी.
लोगों ने उनके इस गानें को खूब प्यार दिया. प्रांजिल दहिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं जिसमें उन्होंने वेस्टर्न से लेकर देसी लुक अपनाया हुआ है.
वो हर एक लुक में काफी खूबसूरत लग रही हैं. सुनने मे आ रहा है की प्रांजल अपने साथी कलाकार नड़ी कुंडु के प्यार मे गिरफ्तार हैं और जल्द ही दोनों सगाई करने वाले हैं,
प्रांजल इसमें किसी परी से कम नहीं लग रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने अपने बालों को भी काफी अच्छे से स्टाइल किया है.
प्रांजल जितना अच्छा डांस करती हैं उतना ही देखने में वह खूबसूरत लगती हैं. ट्रेडिशनल लुक में प्रांजल का अनोखा अंदाज देखने को मिल रहा है.
इसके साथ प्रांजल ने ट्रेंडी ईयररिंग पहने हैं.
वेस्टर्न हो या देसी लुक, प्रांजल हर स्टाइल को अच्छे से कैरी करती हैं.
इसमें प्रांजल दहिया से ऑफ शॉलडर टॉप पहना है जिसे उन्होंने बैलबॉटम के साथ स्टाइल किया है. इसमें भी प्रांजल काफी खूबसूरत लग रही हैं.
लोकप्रियता के मामले मे प्रांजल सपना से भी आगे निकल गई हैं.
प्रांजल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. सोशल मीडिया पर उनकी फॉलोइंग भी अच्छी खासी है. अपने फैंस के लिए फोटोशूट के अलावा प्रांजल कई वीडियो भी शेयर करती रहती हैं.
खबर ये भी है की उनका अपने साथी कलाकार नड़ी कुंडु के साथ प्यार है और जल्द ही ये दोनों शादी करने वाले हैं.
स्मार्टफोन का करो सही इस्तेमाल और बिना किसी इन्वेस्टमेंट के कमाओ हज़ारो रूपये हर रोज