यश से इरफान तक, एक्टर बनने के लिए घर से भाग गए थे ये सितारे

केजीएफ के सुपरस्टार यश के पिता बस ड्राइवर थे लेकिन यश को एक्टिंग का शौक था. वो महज 300 रूपए लेकर फिल्म इंडस्ट्री में नाम कमाने आए थे और आज के दौर में वे साउथ के सबसे बड़े स्टार बन चुके हैं.

यश

सोनू सूद ने भी स्टार बनने के लिए घर छोड़ा था. उन्होंने एक ट्वीट में कहा था कि मैं डीलक्स एक्सप्रेस में सवार होकर लुधियाना से मुंबई गया था और मैंने लुधियाना स्टेशन पर फिल्मफेयर मैगजीन खरीदी थी. आज मैं इस मैगजीन के कवर पर हूं.

सोनू सूद 

कंगना रनौत ने अक्सर अपने इंटरव्यू में ये बात बताई है कि वे 15 साल की उम्र में अपने घरवालों से पंगा लेकर घर छोड़ आई थीं. एक्ट्रेस बनने की जिद के चलते आज कंगना तमाम संघर्षों के बावजूद एक सफल अभिनेत्री हैं.

कंगना रनौत

मल्लिका ने ना केवल अपना परिवार बल्कि अपनी मैरिड लाइफ को भी अपने एक्टिंग करियर के लिए छोड़ दिया था. उनके पेरेंट्स ने उनके एक्टर बनने के सपने को लेकर विरोध जताया था तो उन्होंने घर से भागकर मुंबई आना बेहतर समझा.

मल्लिका सहरावत

सनम तेरी कसम और तैश जैसे प्रोजेक्ट्स में नजर आ चुके एक्टर हर्षवर्धन भी महज 16 साल की उम्र एक्टर बनने का सपना लेकर अपने शहर से भाग खड़े हुए थे और मायानगरी मुंबई आ गए थे.

हर्षवर्धन राणे

देश के लेजेंडरी एक्टर भले ही इस दुनिया से चले गए हों लेकिन आज भी वे कई फैंस के दिलों में जिंदा हैं. इरफान के परिवार का दूर-दूर तक एक्टिंग से कोई लेना देना नहीं था. यही कारण है कि अभिनय क्षेत्र में एक मुकाम हासिल करने के लिए इरफान ने अपना घर छोड़ा था.

इरफान खान

राधिका ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि उनके पिता को एक्टिंग प्रोफेशन बिल्कुल पसंद नहीं था. उनके पिता ने यहां तक कहा था कि जब तुम 30 साल की हो जाओगी तब तुम्हें पछतावा होगा. इसके बावजूद राधिका ने अपने दिल की सुनी और आज वे सफल एक्ट्रेस हैं.

राधिका आप्टे

नवाज लोअर मिडिल क्लास फैमिली से आते थे पर एक्टिंग का भूत उन पर सवार था. तमाम तरह की छोटी मोटी नौकरियां कीं, घर से भागे और करीब दो दशक के संघर्ष के बाद सुपरस्टार बन चुके हैं.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी

स्मार्टफोन का करो सही इस्तेमाल और बिना किसी इन्वेस्टमेंट के कमाओ हज़ारो रूपये हर रोज