कई बार ऐसा होता है, जब हम रिश्ते में अकेलापन महसूस करते हैं.

 बाहर से सब कुछ सही दिख रहा होता है लेकिन अंदर ही अंदर सब टूट रहा होता है.

आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो अच्छे और प्यार भरे जीवन के लिए ये जानना बहुत जरूरी है कि अकेलेपन के कारण क्या हैं.

अकेलापन धीरे-धीरे आपको खाता जाता है. ये आपको मानसिक तौर पर डिस्टर्ब भी कर देता है.

इमोशनल बॉन्ड अगर कमजोर है तो भी आप अकेलापन महसूस कर सकते हैं. इमोशनल बॉन्ड से मतलब उन भावनाओं से है जो आप दोनों पहले तो एक दूसरे से साझा कर लिया करते थे लेकिन अब नहीं कर पाते हैं.

एक समय था जब आप दोनों एक दूसरे के साथ समय बिताने के मौके तलाश करते थे. लेकिन अब एक दूसरे के साथ समय बिताने के लिए कोशिश क्या सोचते भी नहीं हैं.

उनको आपसे और आपको उनसे इतनी ज्यादा अपेक्षाएं हैं कि एक दूसरे को सिर्फ और सिर्फ जज ही करते रहते हैं. 

आप दोनों के शौक अलग-अलग हैं तो भी आप रिश्ते में अलग-थलग महसूस करेंगे. आपको लगेगा कि आपकी पार्टनर अपने शौक में हमेशा ही बिजी रहती हैं.

यहां पर आपको उनके शौक और अपने शौक दोनों की ही अहमियत समझनी होगी. समझना होगा कि कई लोगों के लिए शौक जिंदगी होते हैं और वो उसमें समय देकर ही खुशी महसूस करते हैं.

अगर आप डिप्रेशन महसूस करेंगे तो भी आपको अकेलापन महसूस होगा ही. डिप्रेशन के चलते आसपास सबके होते हुए भी अकेलापन लगता है. इसलिए किसी एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और जरूरी होने पर इलाज कराएं.

स्मार्टफोन का करो सही इस्तेमाल और बिना किसी इन्वेस्टमेंट के कमाओ हज़ारो रूपये हर रोज