आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में इंसान अपने लिए समय नहीं निकाल पाता है.इससे उसका खानपान और सेहत तो प्रभावित होता ही है

साथ में उसकी से'क्स क्षमता पर भी इसका असर पड़ता है.

ऐसी स्थिति में ज्यादातर लोग बिस्तर पर अपने पार्टनर का पूरा साथ नहीं दे पाते हैं और ना ही अच्छे ऑर्गेज्म का आनंद ले पाते हैं

हफ्ते में तीन या चार दिन एक्सरसाइज, जिम या बेहतर वर्कआउट करके लोग अपनी से'क्स करने की क्षमता और से'क्स के दौरान जननांगों में उत्तेजना को बढ़ाने की कोशिश करते हैं.

तेज चलना :अगर आप सीढ़ियां चढ़ने में थक जाते हैं और हांफने लगते हैं या थोड़ी दूर चलने में ही थक जाते हैं 

तो आपको नियमित तेजी से चलने की आदत डालनी चाहिए क्योंकि यह बहुत फायदेमंद होता है.स्टडी में पाया गया है कि एरोबिक क्रिया करने से कम से कम 200 कैलोरी नियमित नष्ट होती है.

यह नियमित दो मील चलने के बराबर होता है और से'क्स के दौरान कम उत्तेजना होने की समस्या को दूर करता है.

ग्लूट ब्रिज ग्लूट ब्रिज नियमित करने से यह नितंबों, कूल्हों और पेट तीनों को समान रूप से सख्त बनाने का काम करता है.

इस एक्सरसाइज को नियमित करने से से'क्स के दौरान आपके शरीर के हिस्से सहारा देने में मदद करते हैं.यह से'क्स की क्षमता बढ़ाने और से'क्स के दौरान शरीर को ऊर्जा प्रदान करने का काम करता है.

मेडिसिन बॉल पुश अप : इस तरह का पुश अप करते समय आपके पेट की मांसपेशियां पूरी तरह से गति में होती हैं.

यह मांसपेशियों को बहुत गहरायी से मजबूत बनाने का काम करता है जो आपके कंधे और सीने को भी काफी मजबूत बनाने में मदद करता है ताकि आप बिस्तर पर अपने साथी के साथ उस स्थिति में काफी देर तक बने रहें.

प्लैंक्स : यह सामान्य लेकिन बहुत प्रभावी एक्सरसाइज है क्योंकि यह पीठ कमर और मसल्स के लिए फायदेमंद होता है.

यह से'क्स करने की शक्ति को बढ़ाता है और आपको पर्याप्त स्टैमिना प्रदान करता है एवं जल्दी थकने नहीं देता है.इसलिए आपकी यौन क्षमता कमजोर है और आप अपने पार्टनर का पूरा साथ नहीं दे पाते हैं तो आपको प्लैंक्स करने की आदत डालनी चाहिए.

तैरना : यदि आप बिस्तर पर अपने साथी का देर तक साथ देना चाहते हैं तो लंबी दूरी तक तैरने से आपके से'क्स की क्षमता बढ़ सकती है.

हार्वर्ड की एक स्टडी के अनुसार तैरने वाले लोगों की 60 साल की भी अवस्था में सामान्य तरह के 40 वर्ष के लोगों की अपेक्षा से'क्स करने की क्षमता ज्यादा पायी गई है

स्मार्टफोन का करो सही इस्तेमाल और बिना किसी इन्वेस्टमेंट के कमाओ हज़ारो रूपये हर रोज