हर किसी को अपनी जिंदगी को अलग तरीके से जीने का शोक होता है.
लेकिन क्रिकेट खिलाड़ियों की लाइफ अलग ही होती है.
एमएस धोनी के गैराज में कई शानदार कारें हैं। इनमें सबसे ज्यादा चर्चा उनकी धांसू एसयूवी Hummer H2 की रहती है। इसके अलावा उनके पास ग्रैंड पोर्च 911, फरारी 599 GTO, पोंटिएक फायरबर्ड ट्रांस एम, निसान जोंगा, Jeep Grand Cherokee Trackhawk, लैंड रोवर फ्रीलैंडर 2, ऑडी क्यू7 जैसी कई लग्जरी और महंगी कारें भी हैं