हर किसी को अपनी जिंदगी को अलग तरीके से जीने का शोक होता है. 

लेकिन क्रिकेट खिलाड़ियों की लाइफ अलग ही होती है.

और इसकी सबसे बड़ी वजह है की इनके पास पैसे की कम नहीं होती. इसलिए ये लोग अपनी लाइफ पूरी लग्जरी तरीके से जीते हैं और महंगी महंगी गाड़ियां रखते हैं. 

लग्जरी गाड़ियों के मामले में एक-दूसरे को टक्कर देते हैं ये क्रिकेट खिलाड़ी, इनके पास है करोड़ों की धांसू कार

गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक के पास लेंबॉर्गिनी हुराकैन ईवो है, जिसक कीमत 3.73 करोड़ रुपये है. 

आरसीबी और भारतीय टीम के कप्तान विराट को गाडियों का कितना शौक है ये तो जगजाहिर है। उनके पास दुनिया की धांसू कारों का कलेक्शन है। कप्तान इस मामले में भी सबसे आगे है। उनके पास ऑडी R8 कार है, जिसकी कीमत 2.70 करोड़ रुपये है

एमएस धोनी के गैराज में कई शानदार कारें हैं। इनमें सबसे ज्यादा चर्चा उनकी धांसू एसयूवी Hummer H2 की रहती है। इसके अलावा उनके पास ग्रैंड पोर्च 911, फरारी 599 GTO, पोंटिएक फायरबर्ड ट्रांस एम, निसान जोंगा, Jeep Grand Cherokee Trackhawk, लैंड रोवर फ्रीलैंडर 2, ऑडी क्यू7 जैसी कई लग्जरी और महंगी कारें भी हैं

कोहली के पास लेम्बोर्गिनी, बीएमडब्ल्यू X6,लैंड रोवर,ऑडी क्‍यू 74.2 और ऑडी एस6 समेत कई गाड़ियां है

इसी साल दिल्ली कैप्टिल्स के कप्तान बनें ऋषभ पंत के कार कलेक्शन में Merecedez, Audi A8 and Ford शामिल हैं, जिसकी कीमत क्रमश: 2 करोड़, 1.80 करोड़ और 95 लाख रुपये है

बाइकों में धोनी के पास Confederate Hellcat X32 के अलावा हार्ले डेविडसन फेटबॉय, कावासाकी निंजा एच2 और यमाहा आरडी350 जैसी कई अन्य महंगी बाइक्स शामिल हैं

पांड्या के पास Mercedes G63 AMG, रेंज रोवर वोग है, जिनकी कीमत करीब 3-3 करोड़ रुपए है. हार्दिक महंगी घड़ियों के भी काफी शौकीन हैं.

केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर को फरारी बेहद पसंद है. उनके पास ऑडी S5, BMW जैसी कई कारें हैं.

CSK के कप्तान रविंद्र जडेजा के पास हुंडई एक्सेंट और ऑडी क्यू7, बीएमडब्ल्यू एक्स1 और हायाबुसा बाइक है LSG के कप्तान केएल राहुल महंगी गाड़ियों के शौकीन हैं. राहुल के पास मर्सिडीज और BMW कार है.

स्मार्टफोन का करो सही इस्तेमाल और बिना किसी इन्वेस्टमेंट के कमाओ हज़ारो रूपये हर रोज