भारतीय बाजार में महिंद्रा की नई थार धूम मचा रही है. लेकिन फोर्स ने अपनी नई गुरखा को लॉन्च कर दिया है.
फोर्स की गुरखा Force Gurkha 2021 के प्रति लोगों की दीवानगी बढ़ती जा रही है. वहीं महिंद्रा थार पर लोगों का भरोसा काफी पुराना है.
फोर्स गुरखा के इंजन की अगर बात करें तो इसमें 2.6 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है, जो कि 90 पीएस पर 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इस कार में 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिए गए हैं, जो सभी पहियों को पावर सप्लाई करते हैं. इसमें लो रेंज ट्रांसफर केस और मैनुअल फ्रंट व रियर लॉकिंग डिफरेंशियल स्टैंडर्ड भी दिया गया है.
महिंद्रा थार के डैशबोर्ड को गुरखा की अपेक्षा थोड़ा स्टाइलिश बनाया गया है. हालांकि दोनों कारों के डैशबोर्ड को पसंद करने अलग अलग टाइप के लोग हैं. थार 2020 की फीचर लिस्ट में एलईडी डीआरएल के साथ हेलोजैन हेडलैंप, 7 इंच का इंफोटेनमेंट डिस्प्ले दिया गया है जो कि एंड्रॉयड ऑटो औ एप्पल कार प्ले दोनों को ही सपोर्ट करता है.