भारतीय बाजार में महिंद्रा की नई थार धूम मचा रही है. लेकिन फोर्स ने अपनी नई गुरखा को लॉन्च कर दिया है. 

फोर्स की गुरखा Force Gurkha 2021 के प्रति लोगों की दीवानगी बढ़ती जा रही है. वहीं महिंद्रा थार पर लोगों का भरोसा काफी पुराना है. 

थार की एक्स शोरूम कीमत Mahindra Thar Price जहां 13.53 हजार से 16 लाख 3 हजार के बीच है. वहीं फोर्स की गुरखा की कीमत 14.10 लाख रुपये Force Gurkha Price एक्स शोरूम रखी गई है जो ऑनरोड लगभग 16 लाख के करीब पड़ती है.

फोर्स गुरखा के इंजन की अगर बात करें तो इसमें 2.6 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है, जो कि 90 पीएस पर 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इस कार में 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिए गए हैं, जो सभी पहियों को पावर सप्लाई करते हैं. इसमें लो रेंज ट्रांसफर केस और मैनुअल फ्रंट व रियर लॉकिंग डिफरेंशियल स्टैंडर्ड भी दिया गया है.

फोर्स गुरखा में बिल्कुल साधारण लेकिन कंपनी द्वारा निर्मित डैश बोर्ड दिया गया है. कार में 7 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो एंड्रॉयल ऑटो और एप्पल कारप्ले दोनों को सपोर्ट करता है.

कार में मैनुअल एसी दिया गया है जो काफी स्ट्रॉन्ग है. कार में चार स्पीकर साउंड सिस्टम और फ्रंट पावर विंडो जैसी सुविधाएं दी गई हैं.

कंपनी द्वारा फिलहाल 3 डोर वाले वर्जन को ही लॉन्च किया गया है लेकिन जल्द ही कंपनी 5 डोर वाले वर्जन को भी लॉन्च करने वाली है.

गुरखा के सेफ्टी फीचर की अगर बात करें तो इसमें ड्यूअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं. वहीं कंपनी का खुद भी कहना है कि फोर्स की गुरखा का लुक मर्सिडीज के जी वैगन मॉडल से प्रेरित है. वहीं कार में शानदार इंजन दिया गया है.

भारतीय बाजार में गुरखा की सबसे बड़ी टक्कर महिंद्रा की थार से है. क्योंकि दोनों ही गाड़ियां ऑफरोड्स को ध्यान मेमं रखकर बनाई गई हैं. वहीं अन्य कार जैसे स्कोडा कुशाक, फोक्सवैगन टाइगन, किया सेल्टॉस, हुंडई क्रेटा, निसान किक्स और रेनो की डिस्टर से इसकी कड़ी टक्कर है.

भारतीय बाजार में खूब बिक रही महिंद्रा थार की कीमतों में बीते दिनों इजाफा हुआ. इस कार को खरीदने वालों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है.

 भारत में महिंद्रा थार की कीमत 13.53 लाख से शुरू होकर 16.03 लाख तक है. महिंद्रा थार पेट्रोल वर्जन की कीमत 13.53 लाख से लेकर 15.76 लाख के बीच है. वहीं डीजल वेरिएंट की कीमत 13.89 लाख से शुरू होकर 16.03 लाख तक है.

महिंद्रा थार के डैशबोर्ड को गुरखा की अपेक्षा थोड़ा स्टाइलिश बनाया गया है. हालांकि दोनों कारों के डैशबोर्ड को पसंद करने अलग अलग टाइप के लोग हैं. थार 2020 की फीचर लिस्ट में एलईडी डीआरएल के साथ हेलोजैन हेडलैंप, 7 इंच का इंफोटेनमेंट डिस्प्ले दिया गया है जो कि एंड्रॉयड ऑटो औ एप्पल कार प्ले दोनों को ही सपोर्ट करता है.

स्मार्टफोन का करो सही इस्तेमाल और बिना किसी इन्वेस्टमेंट के कमाओ हज़ारो रूपये हर रोज