यह बेहद जरूरी है कि बुखार चेक करते समय इन बातों को ध्यान में रखा जाए।
थर्मामीटर के इस्तेमाल के दौरान इन बातों का रखें ख्याल
1. थर्मामीटर के इस्तेमाल से पहले उसे डिसइंफेक्ट जरूर करें।रान इन बातों का रखें ख्याल
2. अपने हाथों को अच्छी तरह से साफ करने के बाद ही थर्मामीटर का इस्तेमाल करें।
3. जीभ के नीचे लगाने से सही रीडिंग मिलती है।
4. जीभ से तापमान चेक करते समय मुहं पूरा बंद होना चहिये।
5. डिजिटल थर्मामीटर में बीप की आवाज के बाद ही इसे निकालें।
6. अगर आप मैन्युअल थर्मामीटर का इस्तेमाल कर रहे हैं तो 5 मिनट इसे लगे रहने दें।
7. अगर आप ऑक्सिलरी थर्मामीटर का इस्तेमाल कर रहे हैं तो इसे बांह के नीचे सही से रखें।
8. अगर आप नियमित रूप से अपने शरीर के तापमान की जांच कर रहे हैं तो अपना थर्मामीटर दूसरों को देने से बचें।