अच्छी याददाश्त (Good Memory of Woman) किसे नहीं पसंद है. कई बार लोग मिनटों पहले कोई चीज यहां-वहां रखकर भूल जाते हैं तो कई लोगों को अगले दिन भी ध्यान रहता है कि अन्होंने जरूरी सामान कहां रखा था.
अच्छी मेमोरी को लिए लोग बादाम खाते हैं या फिर मेमोरी बढ़ाने के लिए कई गेम खेलते हैं.
मगर आज हम आपको एक ऐसी महिला के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मेमोरी (Woman Who Never Forgets Anything) बिना कोई खेल खेले या खास पकवान खाए ही बेहद तेज है. पर उसकी यही शक्ति उसके लिए अभिशाप बन जाती है.