अच्छी याददाश्त (Good Memory of Woman) किसे नहीं पसंद है. कई बार लोग मिनटों पहले कोई चीज यहां-वहां रखकर भूल जाते हैं तो कई लोगों को अगले दिन भी ध्यान रहता है कि अन्होंने जरूरी सामान कहां रखा था. 

अच्छी मेमोरी को लिए लोग बादाम खाते हैं या फिर मेमोरी बढ़ाने के लिए कई गेम खेलते हैं.

 मगर आज हम आपको एक ऐसी महिला के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मेमोरी (Woman Who Never Forgets Anything) बिना कोई खेल खेले या खास पकवान खाए ही बेहद तेज है. पर उसकी यही शक्ति उसके लिए अभिशाप बन जाती है.

ऑस्ट्रेलिया (Australian Woman Remembers Everyday of life) की रहने वाली महिला रेबेका शारॉक (Rebecca Sharrock) 31 साल की हैं

मगर उन्हें 18 साल की उम्र से अभी तक हर घटना याद है. आप सोचेंगे कि इसमें कौन सी बड़ी बात है, लोगों को बचपन में पढ़ा ‘क, ख, ग, घ’ भी याद रहता है.

पर क्या आपको ये याद है कि 19 साल की उम्र में जन्म के अगले दिन आपने क्या किया था? क्या खाया था? कहां गए थे, या क्या कपड़े पहने थे? इतना कुछ याद रख पाना नामुमकिन है मगर रेबेका को वो सब याद है!

दरअसल, रेबेका एक बेहद विचित्र सिंड्रोम, हाइपरथाइमेसिया (hyperthymesia Syndrome) से ग्रसित हैं. जिंदगी की बेहद छोटी-छोटी घटनाओं को याद रखने के सिंड्रोम को हायली सुपीरियर ऑटोबायोग्राफिकल मैमोरी (Highly Superior Autobiographical Memory) यानी हाइपरथाइमेसिया का नाम दिया गया है.

रेबेका को भी ऐसी ही बातें याद हैं. वो आसानी से बता सकती हैं कि साल 2007 में किसी महीने की 15 तारीख को क्या दिन रहा होगा.

एक रिपोर्ट के अनुसार दुनिया में इस सिंड्रोम वाले सिर्फ 80 लोग ही हैं.

रेबेका ने बताया कि साल जनवरी 2004 के बाद, अब तक की हर बात याद है. कई लोगों को ऐसा लगता है कि इतनी अच्छी मेमोरी होना किसी वरदान से कम नहीं है

मगर रेबेका से पूछने पर वो कहती हैं कि ऐसी याददाश्त उनके लिए अभिशाप है. रेबेका के अनुसार उन्हें लोगों की कही हुई बातें और घटनाएं भी याद रहती हैं जिसके कारण वो सब कुछ उनके दिमाग में चलता रहता है. इसलिए वो बातों को भूलना चाहती हैं

स्मार्टफोन का करो सही इस्तेमाल और बिना किसी इन्वेस्टमेंट के कमाओ हज़ारो रूपये हर रोज