टीवी से बॉलीवुड इंडस्ट्री तक अपने अभिनय और खूबसूरती का लोहा मनवाने वाली एक्ट्रेस मौनी रॉय सूरज नाबिंयार संग शादी के बंधन में बंध चुकी हैं.

सोशल मीडिया पर इस समय एक्ट्रेस की वेडिंग और प्री वेडिंग की तस्वीरें लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं.

उनकी मेहंदी सेरेमनी वाले लुक को फैंस सबसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं.

कोई भी आउटफिट्स में यूं तो मौनी गजब ढा रही थीं.

मगर, मेहंदी वाले लहंगे की बात ही अलग थी.

डिजाइनर पायल सिंघल द्वारा डिजाइन किए गए इस लहंगे (Mouni lehenga) में कई अट्रैक्टिव डिटेलिंग की हुई थी.

लहंगे के साथ एक्ट्रेस ने सिल्वर टैस्लस वाली एसिमेट्रिक बैकलेस चोली पहनी थी.

 रस्म के दौरान जब मौनी मेहंदी है रचने वाली गाने पर ठुमके लगा रही थीं, तो उनकी चोली पर किया गया डीटेलिंग वर्क उभर कर आ रहा था.

यह लहंगा दिखने में जितना खूबसूरत है, इसकी कीमत भी उतनी ही है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मौनी के इस लहंगे की कीमत 59, 500 रुपए है. इस आउटफिट को उन्होंने मांग टीके और इयरिंग्स के साथ पूरा किया था.

 मौनी की हल्दी और मेहंदी सेरेमनी की कुछ तस्वीरें अर्जुन बिजलानी और मंदिरा बेदी ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.