ऋषि कपूर की सगाई का मजेदार किस्सा

 43 साल पहले 13 अप्रैल 1979 को  नीतू कपूर की   ऋषि कपूर  के  साथ सगाई हुई थी।

खास दिन

नीतू ने ऋषि संग अपनी सगाई की खूबसूरत सी याद भी फैंस के साथ शेयर की है। इस मौके पर आज हम आपको बता रहे हैं एक्टर की सगाई कैसे हुई थी।

नीतू का पोस्ट

ऋषि कपूर की सगाई में उनकी बहन ऋतु का बड़ा हाथ है। दरअसल, ऋतु ने ऋषि को अपनी फैमिली की एक एंगेजमेंट सेरेमनी में दिल्ली बुलाया था।

सीक्रेट

ऋतु ने इस सेरेमनी में ऋषि और नीतू दोनों के परिवारवालों को भी इंवाइट किया था। और अचानक ही दोनों परिवारवालों ने सगाई का ऐलान कर दिया था।

सगाई

उस वक्त ऋषि और नीतू दोनों के पास अंगूठियां नहीं थी। तो ऋषि ने अपनी बहन से अंगूठी लेकर नीतू को पहनाई थी।

ऋषि ने बहन से रिंग

वहीं नीतू ने फिल्म झूठा कहीं का के डायरेक्टर से अंगूठी लेकर ऋषि को पहनाई थी।

अंगूठी

ऋषि कपूर और नीतू कपूर की जोड़ी काफी पॉपुलर थी। बता दें कि 30 अप्रैल 2020 को ऋषि कपूर का निधन हो गया था।

पॉपुलर कपल

नीतू कपूर हमेशा ऋषि कपूर का सपोर्ट सिस्टम बनकर खड़ी रहीं।

सपोर्ट सिस्टम

नीतू के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो इन शो डांस दीवाने जूनियर में जज के तौर पर नजर आएंगी।

जज

स्मार्टफोन का करो सही इस्तेमाल और बिना किसी इन्वेस्टमेंट के कमाओ हज़ारो रूपये हर रोज