आकांक्षा और आलिया जुहू में एक ही स्कूल में साथ पढ़ते थे.

आकांक्षा अब आलिया और रणबीर कपूर की शादी के बाद एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं

आकांक्षा ने बताया था कि जब मैं गुस्सा होती हूं, तो वो हमेशा कॉल करती रहती है और मैं हमेशा फोन काटती रहती हूं.

फिर वो मैसेज करती है. वो फाइट्स के दौरान काफी चिल्लाती है. हालांकि हमारी कम ही लड़ाई होती है. 

आकांक्षा ने बताया कि आलिया का पहला बॉयफ्रेंड छठी क्लास में था.

उसका नाम एडम था. उसके स्कूल छोड़ने के बाद आलिया ने उसे डंप कर दिया था

उसने किसी दूसरे लड़के के साथ रिलेशनशिप शुरु कर दिया था. 

आलिया को मुझे लेकर बुरा सपना आता है कि मैं मर गई हूं या रो रही हूं. आलिया जब भी ऐसा कोई सपना देखती है तो वो ये सुनिश्चित करती है कि हमारी मुलाकात हो.

आलिया से पूछा गया कि आखिर उन्हें अपनी बेस्टफ्रेंड में कौन सी बात बुरी लगती है. 

आलिया ने कहा कि वो अपने रिलेशनशिप को जैसे हैंडल करती हैं, वो मुझे पसंद नहीं है.

वो काफी जल्दी जज करने लग जाती है.