लीना यादव के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘Parched’ फिल्म इनदिनों खूब चर्चा में बनी हुई है.
फिल्म को ना केवल अच्छा रिव्यु मिल रहा है बल्कि इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में अवार्ड्स भी जीत रही है.
ये फिल्म गुजरात के किसी गाँव की 3 महिलाओं की ज़िन्दगी पर आधारीत है
जो पुराने रिवाजों को तोड़कर खुद को आज़ाद करती हैं. इस फिल्म में राधिका आप्टे भी मुख्या भूमिका में हैं.
फिल्म में एक से'क्स सीन है जो अब ऑनलाइन लीक हो चूका है
खूब वायरल हो रहा है.
ये फिल्म अजय देवगन के प्रोडक्शन में बनी हुई है.
फिल्म के निर्माता असीम बजाज का कहना है की “यह फिल्म अभी यूएस और फ्रांस में रिलीज हुई है, तो संभव है कि वहां से किसी ने इस सीन की यह क्लिप काट कर इंटररनेट पर लीक कर दी.
लेकिन हम लोगों ने यह सोचा हुआ था कि इंडिया में फिल्म रिलीज करते समय इस सीन में एक्ट्रेस के बॉडी पार्ट्स को ब्लर कर दिया जाएगा.
देखा जाए तो इस सीन में ऐसा कुछ नहीं है जिसका बवाल बनाया जाए, लेकिन हमारे देश में से एक टैबू है. फिल्म में राधिका एक ऐसी महिला है जिसे हमेशा पीटा गया, और वो प्यार के एक टच के लिए तरस रही है. इसलिए यह सीन कहानी की मांग था
स्मार्टफोन का करो सही इस्तेमाल और बिना किसी इन्वेस्टमेंट के कमाओ हज़ारो रूपये हर रोज