इसबार हम आपके लिए पक्की खबर ही नहीं लेकर आए हैं, बल्कि उस खबर मे बड़ी खुशखबरी भी है.
केन्द्रीय कृषी मंत्री 27 अप्रेल को एक बैठक को संबोधित करेंगे.
ये बैठक डिजिटल रूप से देश भर के किसानों के साथ लाइव होगी.
देशभर की किसान कृषि मंत्री के साथ लाइव जुड़ेंगे. और इसी दिन आपको pm किसान सम्मान योजना के पैसे भी मिल जाएंगे.
और सूत्रों से पक्की खबर है की सरकार की और से जारी ये पैसे 1 मई को आपके बेंक acount मे आ जाएंगे.
आपको याद होगा की पिछली सम्मान निधि योजना की किस्त 1 जनवरी को खाते मे आई थी.
pm किसान सम्मान योजना की तहत केंद्र सरकार हर किसान को सालाना 6 हजार रुपये देती है.
पैसे सरकार तीन किस्तों मे देती है. आपके खाते मे साल मे तीन बार 2,2 हजार रुपये डाले जाते हैं.
यानि अगली किस्त के लिए आपका इंतजार अब खत्म हुआ और जल्द ही आपके हाथ मे होंगे 2000.