बात कर रहे हैं लौरेन फ्लायमैन (Lauren Flyman) के बारे में
इन्हें रस्सी कूदने का बड़ा शौक है
अब वह अपने इसी शौक के बदौलत बड़े-बड़े ब्रांड्स के साथ काम करके लाखों रुपए कमा रही है.
30 साल की लौरेन फ्लायमैन (Lauren Flyman) की सोशल मीडिया पर अच्छी फैन फॉलोविंग है.
इंस्टाग्राम पर ही उन्हें 10 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लौरेन पहले एक सेल्स कंपनी में काम करती थीं, लेकिन उसे यह काम करना बिल्कुल पसंद नहीं था और लॉकडाउन के दौरान उसकी नौकरी भी चली गई.
लॉकडाउन के दौरान लौरेन का ज्यादातर समय अपने घर पर ही बितता था
घर पर रहने के कारण वो खुद को व्यस्त रखना चाहती थीं और इसलिए वह ज्यादातर समय रस्सी ही कूदा करती थी और फिर देखते ही देखते वो रस्सी कूदने में इतनी एक्सपर्ट बन गईं कि अलग-अलग तरीके से रस्सी कूदने लगीं.
टैलेंट को दिखाने के लिए अकाउंट बनाए और उस पर अपने वीडियोज शेयर करने शुरू कर दिए. उनके वीडियोज लोगों द्वारा खूब पसंद किए जाने लगे. जब वह पॉपुलर हुई तो उनसे डाइट ब्रांड्स, स्पोर्ट्स वियर ब्रांड्स संपर्क करने लगे लौरेन उनके सामानों को बेचकर पैसे कमाती हैं.
स्मार्टफोन का करो सही इस्तेमाल और बिना किसी इन्वेस्टमेंट के कमाओ हज़ारो रूपये हर रोज