इफ्तार पार्टी में मोनालिसा ने लूटी महफिल!

बाबा सिद्दीकी की शानदार इफ्तार पार्टी में मोनालिसा और पति विक्रांत भी शामिल हुए.

पार्टी के लिए मोनालिसा और विक्रांत का लुक देखने लायक था.

ब्लू सूट पहने मोनालिसा ने जश्न में चार चांट लगा दिए.

पार्टी के लिए तैयार हुईं मोनालिसा ने ग्लैमरस तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं.

मोनालिसा की खूबसूरती देख विक्रांत की नजर उनसे हट नहीं रही हैं.

मोनालिसा ने शरारा पहने कान में बड़े ईयरिंग्स, खुले बाल और डार्क रेड लिपस्टिक के साथ लुक को कंप्लीट किया है.

कैप्शन में मोनालिसा ने लिखा इफ्तार के लिए तैयार... हार्ट इमोजी.

दोनों को साथ में देख फैन ने लिखा क्या आप जानते हैं? आप दोनों फेवरेट कपल हैं.

स्मार्टफोन का करो सही इस्तेमाल और बिना किसी इन्वेस्टमेंट के कमाओ हज़ारो रूपये हर रोज