सोशल मीडिया स्टार किली पॉलको लेकर एक चौंका देने वाली खबर सामने आई है.
रिपोर्ट के मुताबिक, तंजानिया के रहने वाले किली पॉल कुछ अज्ञात लोगों ने चाकू से हमला करके उनके बुरी तरह घायल कर दिया. इस बात की जानकारी खुद किली पॉल ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस से शेयर की है.
किली पॉल अपने डांसिंग वीडियोज की वजह से दुनियाभर में पहचान बना चुके हैं.
किली पॉल अपनी पॉपुलैरिटी एंजॉय कर ही रहे थे कि उन पर चाकू से हमला कर दिया गया.
इंस्टाग्राम स्टोरी में घटना के बारे में बताते हुए किली लिखते हैं, मुझ पर 5 लोगों ने हमला किया और लाठी से पीटा भी.
किली पॉल को लोगों ने इतना पीटा कि उन्हें पांच टांके भी आये हैं. किली बताते हैं कि मैं दो लोगों को पीट कर खुद को बचा पाया.
स्मार्टफोन का करो सही इस्तेमाल और बिना किसी इन्वेस्टमेंट के कमाओ हज़ारो रूपये हर रोज