KGF स्टार यश की फिल्मी लव स्टोरी

सुपरस्टार यश इन दिनों फिल्म केजीएफ 2 को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। उनकी फिल्म धुंआधार कमाई कर रही है।

KGF2

प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ यश की पर्सनल लाइफ भी चर्चा में रहती है। पत्नी राधिका संग लव स्टोरी काफी फिल्मी है।

लव स्टोरी

उनकी लव स्टोरी में काफी ट्विस्ट एंड टर्न आए हैं। दोनों की मुलाकात टीवी शो Nanda Gokula के सेट पर हुई थी।

मुलाकात

दोस्ती होने के 10 साल बाद उन्होंने डेटिंग शुरू की। शुरू में राधिका ने यश से दूरी बनाए रखी। यश से ज्यादा कनेक्शन नहीं रखा।

डिस्टेंस

हालांकि, धीरे-धीरे दोनों करीब आए और शादी के बंधन में बंध गए। लेकिन क्या आप जानते हैं कि राधिका ने यश को 'हां' कहने में 6 महीने का समय लगाया था।

हां

एक इंटरव्यू में राधिका ने बताया था- 'मैंने अपना समय लिया था। मैं अपनी फिल्में भी तुरंत साइन नहीं करती हूं।'

टाइम

हंसते हुए राधिका ने कहा- 'और ये शादी के लिए हां कहने की तरफ इशारा था'

हिंट

वहीं प्रपोजल के बारे में बात करते हुए यश ने बताया था,'राधिका की केवल एक ये ही शिकायत है, कि मैंने ड्रामैटिक तरीके से प्रपोज नहीं किया।'

शिकायत

बता दें कि राधिका और यश की शादी 5 साल के रिलेशनशिप के बाद दिसंबर 2016 में गोवा में हुई थी। कपल के दो बच्चे हैं, एक बेटी आर्या और एक बेटा यथर्व।

शादी-बच्चे

स्मार्टफोन का करो सही इस्तेमाल और बिना किसी इन्वेस्टमेंट के कमाओ हज़ारो रूपये हर रोज