कई यूजर्स #Boycott_MalabarGold और #No_Bindi_No_Business हैशटैग के साथ ट्विटर पर निशाना साधा है.
दरअसल अक्षय तृतीया के मौके पर मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स कंपनी ने एक एड रिलीज किया जिसमें करीना कपूर लोगों से इसी ब्रांड के गहने खरीदने की अपील कर रही हैं.
करीना ने पेस्टल कलर का लंहगा पहना है.
करीना ने काफी सुंदर गहने पहने हैं, लेकिन उन्होंने बिंदी नहीं लगाई है.
कुछ लोगों को यह रास नहीं आ रहा है. उसकी वजह है कि करीना भारतीय पारंपरिक कपड़ों में हैं लेकिन बिंदी नहीं लगाई है.
बिंदी नहीं लगाने की वजह से सोशल मीडिया यूजर्स इसे हिन्दू संस्कृति के खिलाफ बता रहे हैं.
आप भी देखिए वो विज्ञापन जिससे हला मचा है.
स्मार्टफोन का करो सही इस्तेमाल और बिना किसी इन्वेस्टमेंट के कमाओ हज़ारो रूपये हर रोज