किम कार्दशियन को वैलेंटाइन डे पर ट्रक भरकर मिले गुलाब
Author: Sandeep Jinagal
किम से अलग होने के बाद परेशान कान्ये वेस्ट
अमेरिका के मशहूर रैपर कान्ये वेस्ट अपनी एक्स वाइफ Kim Kardashian को वापस पाने के लिए तमाम तरह के प्रयास कर रहे हैं
लाल गुलाबों से भरा ट्रक भेजा कान्ये ने
44 साल के वेस्ट ने किम के घर पर लाल गुलाबों से भरा ट्रक भेजा था. उन्होंने ये गिफ्ट वैलेंटाइन डे के मौके पर भेजते हुए अपने प्यार का इजहार किया है
पीट को डेट कर रही हैं किम
हालांकि कान्ये वेस्ट के लिए किम को इंप्रेस करना आसान नहीं होगा क्योंकि किम, कान्ये वेस्ट से अलग होने के बाद पीट डेविडसन को डेट कर रही हैं
किम से गुहार लगा रहे हैं कान्ये वेस्ट
कान्ये पिछले कुछ समय से किम से लगातार गुहार लगा रहे हैं. उन्होंने वैलेंटाइन डे के मौके पर गुलाबों के ट्रक पर मैसेज लिखा - मेरा विजन एकदम साफ है
कान्ये भी कर रहे थे जूलिया फॉक्स को डेट
बता दें कि कान्ये वेस्ट भी जूलिया फॉक्स को डेट कर रहे थे लेकिन कुछ महीनों में ही दोनों का ब्रेकअप हो गया है. जूलिया ने कान्ये से जुड़े सभी इंस्टाग्राम पोस्ट भी हटा दिए हैं
कान्ये ने इंस्टाग्राम पोस्ट्स भी किया था डिलीट
गौरतलब है कि कान्ये ने भी अपने सभी इंस्टाग्राम पोस्ट्स को डिलीट कर दिया है. उनके भी सिर्फ दो इंस्टा पोस्ट हैं जिनमें एक में किम और उनके बच्चों को देखा जा सकता है
कान्ये ने किम को लेकर किया था इमोशनल पोस्ट
कान्ये ने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा था कि हे भगवान, प्लीज मेरी फैमिली को एक बार फिर साथ कर दीजिए
2021 में हुआ कान्ये और किम का तलाक
बता दें कि पिछले साल फरवरी में किम ने कान्ये से तलाक लेने का फैसला लिया था. दोनों की शादी छह साल चली थी