ये केस और ये ट्रायल कब खत्म होगा पता नहीं लेकीन दोनों सेलिब्रिटीज़ की इस केस के नित नए खुलासों से बहुत फजीहत हो रही है.
कोर्ट ने ट्रायल के दौरान जॉनी के एजेंट, ड्राइवर, बॉडीगार्ड से कुछ ऐसे सवाल किए जिसपर किसी की भी हंसी छूट सकती है.
बीते दिनों कोर्ट में एक्टर के बॉडीगार्ड को पूछा गया कि क्या उन्होंने जॉनी को टॉयलेट करते देखा था. इस अजीब सवाल के बाद कोर्ट रूम में सभी हंसने लगे.
23 साल से जॉनी डेप के बॉडीगार्ड रहे Malcom Connolly से एंबर हर्ड के लॉयर ने वीडियो लिंक के जरिए यह सवाल किया.
Malcom से पूछा गया कि क्या उन्होंने जॉनी को ऑस्ट्रेलिया स्थित उनके घर में यूरीनेट करते और उनका प्राइवेट पार्ट देखा था.
इस सवाल पर Malcom ने कहा कि उन्होंने घर के अंदर से आवाज सुनी थी और जॉनी को देखा था.
Malcom के इस जवाब से असतंष्ट एंबर के लॉयर ने उनसे दोबारा पूछा कि क्या उन्होंने जॉनी का प्राइवेट पार्ट देखा था. इसपर जवाब दिया Malcom ने 'ना' में जवाब दिया.
कहा- 'अगर मैं मिस्टर डेप का प्राइवेट पार्ट देखता तो मुझे याद रहता.' यह सवाल और जवाब सुनकर जॉनी अपना चेहरा छुपाकर हंसने लगे.
Malcom ने कहा कि जॉनी की एक्स-वाइफ एंबर इस रिश्ते का फायदा उठाना चाहती थी और वे ही सभी झगड़े की शुरुआत करती थीं.
स्मार्टफोन का करो सही इस्तेमाल और बिना किसी इन्वेस्टमेंट के कमाओ हज़ारो रूपये हर रोज