कई बार ऐसा होता है कि नींद पूरी न होने या अधिक स्ट्रेस के कारण हमें जम्हाई आती है. इसे मामूली समझ कर हम नजरअंदाज कर देते हैं. दिन भर में दो-तीन बार जम्हाई आना लाजमी है
लेकिन बार-बार जम्हाई आना हमारे लिए खतरे से खाली नहीं है.
डाक्टरों की मानें तो जम्हाई का सीधा कनेक्शन हमारे माइंड से है, ऐसे में बार-बार जम्हाई लेना कई बीमारियों को दावत दे सकता है. इसलिए कोशिश करिए कि भरपूर नींद लें और शरीर को आराम दें.
हो सकती हैं ये बीमारियां
अधिक जम्हाई से हार्ट अटैक का खतरा रहता है.