भारत एक विशाल देश हैं जिसका इतिहास बेहद अनोखा और संघर्षपूर्ण रहा हैं.
आज इस कड़ी में उन निर्माण के बारे में बताने जा रहे हैं जो भारत की आजादी से पहले के समय की बनी हुई हैं.
दिल्ली का पुल :यमुना नदी पर बने इस पुल को पूर्वी दिल्ली का पुल भी कहा जाता है. इस जगह पर सबसे पहले मुग़ल सम्राट जहाँगीर ने किले को शहर से जोड़ने के लिए 1622 में लकड़ी के एक पुल का निर्माण कराया था.अंग्रजों ने इसी पुल को लोहे के गर्टरों से बनवाया था जो कि 12 अक्टूबर 1883 को बनकर तैयार हुआ था. 1917 में आये एक तूफ़ान में यह गंभीर रूप से क्षति ग्रस्त हो गया था लेकिन दुबारा बना लिया गया.