17 अप्रैल, रविवार को इस बात को लेकर फिर उसने अपनी पत्नी से झगड़ा शुरु कर दिया. धीरे-धीरे विवाद इतना बढ़ा कि झगड़े ने हिंसक रूप ले लिया.
जहीर पाशा ने अपनी पत्नी मुनीबा पर चाकू से हमला किया
जिसके बाद घायल मुनीबा ने दम तोड़ दिया. यह पूरी दर्दनाक घटना बच्चों के सामने अंजाम दी गई.
पाशा और मुनीबा की शादी करीब 15 साल पहले हुई थी. उनके 5 बच्चे हैं.
करीब 2 महीने पहले एक पारिवारिक आयोजन के दौरान पाशा ने अपनी पत्नी मुनीबा को पीटना शुरू किया.
करीब 20 दिन पहले भी दोनों के बीच जबरदस्त विवाद हुआ था. तब जहीर ने मुनीबा की बुरी तरह पिटाई की थी, जिसकी वजह से मुनीबा को अस्पताल में भर्ती भी करना पड़ा था
रात करीब 12:45 बजे मुनीबा का बड़ा बेटा अपने नाना गौसे पाशा के घर पहुंचा. उसने रोते हुए बताया कि पिता जहीर ने उसकी मां मुनीबा को चाकू से मार दिया है. गौसे पाशा जब मौके पर पहुंचा, तब तक उसकी बेटी मर चुकी थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
स्मार्टफोन का करो सही इस्तेमाल और बिना किसी इन्वेस्टमेंट के कमाओ हज़ारो रूपये हर रोज