कबाड़ से उठाकर शख्स ने बस को बनाया सपनों का घर

जाम इंजन के साथ खरीदी थी बरसों पुरानी एक बस.

ल्यूक व्हाइटकर ने कोरोनाकाल में की थी अपने फार्म पर वापसी.

घर आकर उन्होंने परिवार के लिए बनाया बिल्कुल सुरक्षित घर.

डेढ़ लाख की बस खरीदकर बना दिया खूबसूरत घर.

अब अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मनाते हैं बस में ही छुट्टियां.

परिवार ने कोरोनाकाल में बस में 2 महीने बेहद सुरक्षित तरीके से बिताए.

ल्यूक व्हाइटकर ने बस को खुद ही बनाकर बचाया लाखों का किराया.

8 लाख 47 हज़ार रुपये का निवेश करके ल्यूक ने बस को घर बनाया.

गर्लफ्रेंड निकिशा ने भी घर बनने के आखिरी दौर में की ल्यूक की मदद.

स्मार्टफोन का करो सही इस्तेमाल और बिना किसी इन्वेस्टमेंट के कमाओ हज़ारो रूपये हर रोज