मेष=आज के दिन आपकी राशि के जातकों कार्य क्षेत्र में सफलता मिलने वाली है परन्तु सफलता तभी संभव है जब आप अपने भोग विलासिता पर नियंत्रण रख पाएंगे अन्यथा आपके कार्यो में बाधा का उत्पन्न होना तय है और इसी कारण से आपका मन भी दुखी रह सकता है 

वृष= आज के दिन आपको आपके रोग कष्ट दे सकते है आज आपको शारीरिक थकावट तथा रक्तचाप जैसी समस्या परेशान कर सकती है आज के दिन अपको आपकी शरीरिक स्थिति पर द्रष्टि बांये रखनी है अन्यथा आपके लिए आज बड़ी कठिनाइयां रहने वाली है

मिथुन= आज आपके साथ कोई अरिष्ट घटना घटित  हो सकती है राह पर चलते समय आपको बेहद सावधानी रखनी होगी अन्यथा आपको आज अनिश्चित नुकशान का सामना कारन पड़ सकता है और शारीरिक नुकसान भी हो सकता है

कर्क =आज के दिन आपकी राशि के जातको को सुख की की प्राप्ति होने वाली है और साथ ही आपकी किसी महिला मित्र या धर्म पत्नी की ओर से आपको आपके कार्य क्षेत्र में सहयोग भी प्राप्त होगा और उनके सहयोग से सफलता भी मिलेगी

सिंह = आपकी राशि के जातको को आज के दिन शाररिक कष्ट से राहत मिलने वाली है आज आपकी कोई लम्बे समय से चली आ रही मानसिक उलझन भी शांत होने वाली है यह दिन आपको आरोग्यता की प्राप्ति करने वाला रहेगा 

कन्या = आपकी राशि के जातको को आज कोई मानसिक उलझन परेशान करने वाली है आज आपको स्वयं की शारीरिक स्थिति पर नियंत्रण बनाये रखना  है अन्यथा रोग उत्पन्न हो सकते है और आपके लिए उचित नहीं रहने वाला है 

तुला = आपको अपने बंधुओ से भय रहेगा आपके अपने आपके लिए कोई सड़यंत्र रच सकते है यह किसी अनिष्ट के घटित होने तथा सुख  समृद्धि  के चले जाने का भय होगा इस परिस्थिति के कारण आज आपका मन अशान्त रह सकता है 

वृश्चिक = आज के दिन आपको विजय की प्राप्ति होगी यह विजय आपको आपसे शीर्ष पर स्थित किसी व्यक्ति से प्राप्त होगी आपके अधिकारी आपसे प्रसन्न रहने वाले है और आज आपको आपके व्यापर में लाभ की स्थिति बनती दिख रही है

धनु= आपकी राशि के  जातको को आज के दिन धन हानि के योग बनते दिख रहे है आज के दिन आपको किसी को धन उधर नहीं देना है और न कही किसी प्रकार से निवेश करना है अन्यथा आपका वह धन आपको दोबारा प्राप्तं नहीं होगा

मकर = आज के दिन आपकी राशि के जातको को भाग्य का सहारा मिलने वाला है आज आपके कार्य पूर्ण होने वाले है परन्तु एक वेध अर्थात पीड़ा भी रहने वाली है आज के दिन आपके मन में जो किसी मनोकामना के ना पूरा होने की है आज किसी से कटु वचन ना बोले सभी कार्य पूर्ण होंगे

कुम्भ = आज के दिन आपकी राशि के जातको अधिक धन का खर्च करना पड़  सकता है यह धन आपके सुख संसाधनों पर आप खर्च करने वाले है शारीरिक सुख देने वाली सामग्री को खरीदने के लिए यह सबसे अच्छा दिन रहने वाला है 

मीन = आज के दिन आपकी राशि के जातको को प्रसन्नता की  प्राप्ति होने वाली है आज आपके परिवार की ओर से सुख मिलाने के योग बनते दिख रहे है यह दिन आपकी राशि के जातको के लिए सुखद रहने वाला है

स्मार्टफोन का करो सही इस्तेमाल और बिना किसी इन्वेस्टमेंट के कमाओ हज़ारो रूपये हर रोज