सारा तेंडुलकर इन दिनों इंटरनेट की सर्च इंजिन बनी हुई हैं. 

सबसे ज्यादा आजकल सारा को ही सर्च किया जा रहा है. लोग सारा की खूबसूरती की तारीफ मे कसीदे गढ़ते थकते नहीं हैं. 

लेकिन क्या आप जानते हैं सारा की मा यानि अंजली तेंदुलकर भी खूबसूरती के मामले मे किसी से पीछे नहीं हैं. 

आज हम आपकी उनकी और अंजलि तेंदुलकर (Anjali Tendukar) की लव स्टोरी के बारे में बताएंगे. 

सचिन और अंजली की पहली मुलाकत हवाई अड्डे पर हुई थी. अंजली वहां अपनी मां को रिसीव करने गई थी और सचिन भी वहां पर ही थे .

सचिन को देखते ही अजंली को उनके घुंघराले बाल और क्यूटनेस पसंद आ गई. वह जोर-जोर से सचिन-सचिन चिल्लाने लगी. 

17 साल का बच्चा यह सुन कर शर्मा गया और वहां से चला गया. 

. फिर एक दिन अंजलि ने अपनी किसी दोस्त से सचिन का नंबर लिया और उनको फोन किया. इस तरह धीरे-धीरे वह एक दूसरे से मिलने लगे.

 मुलाकातें प्यार में बदलती गई.

इन दोनों ने 5 साल तक एक-दूसरे को डेट किया. इतने साल डेट करने के बाद अंजलि ने ही सचिन के घर वालों से शादी की बात की.

आखिरकार 24 मई 1995 को महज 22 साल की उम्र में अपने से 6 साल बड़ी शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अंजलि से शादी कर ली.

अचानक हुई इस शादी ने हजारों हसीनओं के दिलों को एक ही झटके में तोड़ दिया. ऐसी थी सचिन और अंजलि की लव स्टोरी.

तो ये हैं सारा तेंदुलकर की खूबसूरत मा और उनकी love story.

स्मार्टफोन का करो सही इस्तेमाल और बिना किसी इन्वेस्टमेंट के कमाओ हज़ारो रूपये हर रोज