Tata Group ने अपनी ऑल-इन-वन ऐप Tata Neu को लॉन्च कर दिया है

इस ऐप के जरिये ग्रॉसरी, इलेक्ट्रॉनिक्स, फूड डिलिवरी, इन्वेस्टमेंट के साथ होटल और फ्लाइट बुकिंग चुटकी में की जा सकती है.

तना ही नहीं आप इस ऐप IPL क्रिकेट मैच की टिकट भी जीत सकते हैं.

इस ऐप के साथ टाटा की एंट्री पेमेंट्स और फूड डिलिवरी के साथ दूसरे कई ऑनलाइन सेक्टर्स में भी हो गई है.

 Tata Neu ऐप की मदद से आप DTH ,मोबाइल,रिचार्ज, ब्रॉडबैंड, बिजली का बिल पे करना, गैस, लैंडलाइन के बिल भरने के काम भी कर सकते हैं. 

इसके अलावा UPI पेमेंट का भी ऑप्शन आपको इसमें मिलेगा. आपको बता दें कि कंपनी पिछले काफी महीनों से इस ऐप पर काम कर रही थी

इस ऐप में जल्द ही विस्तारा, एयर इंडिया, टाइटन, तनिष्क और टाटा मोटर्स भी जुड़ जाएंगे.

Tata Neu के जरिये आप खाना भी आसानी मंगवा सकते हैं. इसमें ताज होटल ग्रुप के खाने का मेन्यू शामिल है.

साथ ही बिग बास्केट, क्रोमा, टाटा क्लिक, वेस्टसाइड या टाटा 1mg से ऑर्डर करने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते है.

स्मार्टफोन का करो सही इस्तेमाल और बिना किसी इन्वेस्टमेंट के कमाओ हज़ारो रूपये हर रोज