फ्राइड इडली को कैसे बनाये आइये  जानते  है 

इडली इंडिया में लगभग सभी जगह खाये जानेवाली साउथ इंडियन रेसिपी है. इडली आम तोर पर नारियल की चटनी और शंभार के साथ खाते है।

इडली अगर घर में बनाये तो ज्यादा हो तो उसको सुबह ब्रेकफास्ट में फ्राइड इडली बनाके खाते है।

- 10-12 इडली छोटे टुकड़ों में काटी हुई - 3 टमाटर - 4-5 कड़ी पत्ते - ¼ छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर - ¼ छोटा चम्मच राइ दाना - ¼ छोटा चम्मच हल्दी पाउडर - ¼ छोटा चम्मच धनिया पाउडर - 2 बड़े चम्मच तेल

फ्राइड इडली बनाने  के लिए आवश्यक सामग्री

पहले तो एक बाउल में इडली के छोटे छोटे टुकडे करके साइड में रखले।

स्टेप 1

उसके बाद एक कड़ाई को मध्यम आंच पे रख के उसमें तेल गर्म करें, जब तेल गर्म हो जाए तब उसमे राइ दाना, जीरा और हिंग डालकर चटकने दें.

स्टेप 2

जब राइ दाना और जीरा चटक जाए तो फिर उसमे हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, कड़ी पत्ते और टमाटर के छोटे टुकड़े काटकर डालदे।

स्टेप 3

सभी सामग्री को अच्छी तरह से मीक्स करे फिर उसमे नमक डालकर अच्छी तरह से मिक्स करले, अब कड़ाई में ढक्कन लगाकर कुछ मिनटों तक पकाएं।

स्टेप 4

अब उसमे टुकड़े की हुई इडली डालकर सभी मसालों के साथ अच्छी तरह से मिलाएं और उसके बाद वापीस ढक्कन से ढककर करीब एक मिनट तक मध्यम आंच पे पकने दें, एक मिनट बाद आंच को बंद करके गरमा गरम परोंसे और आनंद लें।

स्टेप 5

स्मार्टफोन का करो सही इस्तेमाल और बिना किसी इन्वेस्टमेंट के कमाओ हज़ारो रूपये हर रोज