कटरा में स्थित बाण गंगा एक पवित्र नदी है.
वैष्णों देवी की यात्रा भैरों मंदिर के बिना अधूरी मानी जाती हैं.
चरण पादुका वैष्णो देवी मंदिर के पास अच्छी जगहों में से एक है.
गीता मंदिर माता वैष्णो देवी मंदिर के पास प्रसिद्ध मंदिर है.
झज्जर कोटली कटरा की बेहद खूबसूरत जगह हैं.
कटरा के पास पटनीटॉप में आप बर्फबारी का मजा ले सकते हैं
सनासार हिल स्टेशन एडवेंचर एक्टिविटीज के लिए फेमस है.
वैष्णो देवी जा रहे हैं तो सिहाड़ बाबा के मंदिर जरूर जाएं.
त्रिकुटा पर्वत कटरा का एक फेमस पर्यटक स्थल है