आयशा टाकिया ने अपने करियर में वांटेड, शादी से पहले, दिल मांगे मोर जैसी सफल फिल्में कीं. 

10 अप्रैल 1985 को जन्मी आयशा ने 'सोचा न था', 'डोर', 'नो स्मोकिंग' जैसी गंभीर फिल्मों में भी काम किया, लेकिन उन्हें इन फिल्मों से कुछ खास पहचान नहीं मिल पाई.

अब वह फिल्मों से दूरी बना चुकी हैं और बॉलीवुड में उनका करियर लगभग खत्म हो चुका है.

आयशा टाकिया ने महज 15 साल की उम्र में ही मॉडलिंग की दुनिया में कदम रख दिया था. 

साल 2010 में आई सलमान खान की फिल्म वांटेड में उन्होंने सलमान की को-स्टार के रूप में अभिनय किया. यह फिल्म सुपरहिट हुई. 

वांटेड के बाद आयशा टाकिया ने शादी कर ली. उनकी फिल्म 'वांटेड' शादी के बाद ही रिलीज हुई थी.

अपनी सफलता को भुनाने की जगह आयशा टाकिया ने 2009 में समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी के बेटे फरहान आजमी से निकाह कर लिया.

फिल्मों के अलावा वह छोटे पर्दे पर रियलिटी शो 'सुरक्षेत्र' को होस्ट करती भी नजर आईं.

अभिनेत्री ने धीरे-धीरे बॉलीवुड से नाता खत्म कर दिया. 

शादी के चार साल के बाद आयशा ने एक बेटे को जन्म दिया. 

इस समय आयशा अपने पति के साथ उनका बिजनेस संभाल रही हैं. वह गोवा में भी अपना बिजनेस देख रही हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने अपने लिप्स, आइब्रो और फोरहेड की सर्जरी कराई है, जिसकी वजह से वह सोशल मीडिया पर भी काफी ट्रोल होती रहती हैं.

स्मार्टफोन का करो सही इस्तेमाल और बिना किसी इन्वेस्टमेंट के कमाओ हज़ारो रूपये हर रोज