Dizo Watch 2 Sports की कीमत वैसे तो 2,499 रुपये है, लेकिन लॉन्च ऑफर के तहत इच्छुक ग्राहक इसे 1,999 रुपये में खरीद पाएंगे.
1.69 इंच की टीएफ़टी स्क्रीन Dizo Watch 2 Sports में दी गई है. इस स्मार्टवॉच में 150 से ज्यादा वॉच फेस मिलने वाले हैं.
कैलोरी ट्रैकर, स्लीप ट्रैकिंग, पीरियड ट्रैकिंग, ब्लड ऑक्सीजन सैचुरेशन, पानी पीने के रिमाइंडर जैसे काम के फीचर भी Dizo Watch 2 Sports में मिलने वाले हैं.
Dizo ऐप से स्मार्टफोन पर पेयर होने वाली Dizo Watch 2 Sports वॉच में 100 से ज्यादा इंडोर और आउटडोर स्पोर्ट्स मोड भी मिलेंगे.
यह स्मार्टवॉच रिमोट कैमरा शटर, स्मार्ट नोटिफिकेशन, म्यूजिक कंट्रोल, कॉल डिसकनेक्ट, फाइंड माय फोन जैसे फीचर्स से भी लैस है.
स्मार्टफोन का करो सही इस्तेमाल और बिना किसी इन्वेस्टमेंट के कमाओ हज़ारो रूपये हर रोज