भारत में वियरेबल मार्केट तेजी से बढ़ रहा है.

एक रिपोर्ट आई थी जिसमें गया था कि भारत में वियरेबल मार्केट का ग्रोथ साल-दर-साल 93.8 फीसदी का है

 इसमें घरेलू कंपनियों का बोलबाला है. केवल सितंबर 2021 में ही 10 मिलियन वियरेबल गैजेट बिके हैं.

अब रियलमी इंडिया के टेकलाइफ ब्रांड डीजो ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है. महज 25 दिनों में DIZO Watch 2 को एक लाख लोगों ने खरीदा है.

दावा है कि स्मार्टवॉच के इतिहास में यह किसी सिंगल मॉडल की बिक्री का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है.

रियलमी के टेकलाइफ ब्रांड डीजो ने इसी साल सितंबर में Dizo Watch 2 को Dizo Watch Pro के साथ भारत में पेश किया है. 

 Realme Dizo Watch 2 की कीमत 2,999 रुपये है, हालांकि लॉन्चिंग ऑफर के तहत इसकी बिक्री 1,999 रुपये में हुई थी.

अब इसे वास्तविक कीमत पर बेचा जा रहा है. 

Realme Dizo Watch 2 को क्लासिक ब्लैक, गोल्डेन पिंक, इवोरी व्हाइट और सिल्वर ग्रे कलर में खरीदा जा सकता है.

Realme Dizo Watch 2 (रिव्यू) में 1.69 इंच की डिस्प्ले है जिसकी ब्राइटनेस 600 निट्स है. डिस्प्ले पर 2.5D ग्लास है.

इसके साथ 20एमएम का स्ट्रैप है. वॉच का वजन 52 ग्राम है.

इसके साथ 100 डायनेमिक फेसेज मिलेंगे जो कि कस्टमाइजेबल होंगे. वॉच के साथ 15 स्पोर्ट्स मोड मिलेंगे जिनमें साइकलिंग, वॉकिंग, रनिंग आदि शामिल हैं.

स्मार्टफोन का करो सही इस्तेमाल और बिना किसी इन्वेस्टमेंट के कमाओ हज़ारो रूपये हर रोज