IPL-2022 में बटलर का धमाल, 7 मैचों में 3 सेंचुरी
राजस्थान रॉयल्स के ओपनर जोस बटलर दमदार फॉर्म में हैं.
बटलर ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 57 गेंदों पर शतक जड़ा.
इंग्लिश बल्लेबाज बटलर ने 65 गेंदों में 9 चौके, 9 छक्के लगाए और 116 रन बनाए.
उन्होंने देवदत्त पडिक्कल के साथ 155 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की.
बटलर ने अभी तक मौजूदा सीजन में 3 शतक ठोंक दिए हैं.
बटलर 7 मैचों में 3 शतक, 2 अर्धशतकों की बदौलत 491 रन बना चुके हैं.
बटलर IPL करियर में अभी तक 4 शतक लगा चुके हैं.
उन्होंने KKR के खिलाफ 103 और मुंबई के खिलाफ 100 रन की पारी खेली.
बटलर टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर में भी शतक लगा चुके हैं.