मोनालिसा अक्सर ग्लैमरस अदाओं से सुर्खियां बटोरती हैं. लेकिन इस बार ट्रेडिशनल लुक से बिजलियां गिरा रही हैं.

छठ के लिए मोनालिसा ने येलो और रेड कांबिनेशन की साड़ी चुनी है. जिसमें वो बला की खूबसूरत लग रही हैं.

मोनालिसा की साड़ी में गोल्डन बॉर्डर और बूटियां है. इसलिए उन्होंने रेड और गोल्डन कांट्रास्ट का ब्लाउज पहना है.

मोनालिसा ने अपने लुक को पूरा करने के लिए वेवी हेयर रखा है. ऐसे में वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

मोनालिसा ने गले में मंगलसूत्र, मांग में सिंदूर और माथे पर बिंदी लगाया है. जिससे उनके लुक में चार चांद लग गया है.

मोनालिसा ने हैवी ईयररिंग और नेकपीस पहन रखा है. वाइन कलर की लिप्स्टिक से एक्ट्रेस की खूबसूरती निखरकर सामने आ रही है.

मोनालिसा रेड बनारसी साड़ी और सोलह श्रृंगार कर कायमत ढा रही हैं. एक्ट्रेस का ट्रेडिशनल लुक खूब पसंद किया जा रहा है.

मोनालिसा ने ये लुक छठ पूजा के स्पेशल एपिसोड के लिए अपनाया था. एक्ट्रेस पूरी तरह छठ के रंग में रंग चुकी हैं.

इन तस्वीरों में मोनालिसा अप्सरा से कम खूबसूरत नहीं लग रही हैं. आप भी छठ पूजा में इस लुक को ट्राई कर सकते हैं.

स्मार्टफोन का करो सही इस्तेमाल और बिना किसी इन्वेस्टमेंट के कमाओ हज़ारो रूपये हर रोज