सोशल मीडिया (Social Media) पर एक मनमोहक वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है

जिसमें दिल्ली के सरकारी स्कूल (Govt. School) की टीचर और छात्रा को एक साथ क्लास में डांस करते देखा जा सकता है.

 वीडियो को खुद शिक्षक मनु गुलाटी (Manu Gulati) नाम की टीचर ने ट्विटर पर शेयर किया था

उन्होंने दिखाया कि वह दिन के आखिर में अपने छात्रों के साथ कैसे मस्ती करती हैं?

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, छात्र शिक्षक बनना पसंद करते हैं. उन्हें रोल रिवर्सल पसंद है.

 मैम आप भी करो. मैं आपको सिखाउंगी. अंग्रेजी भाषा की टीचर हरियाणवी गाने पर थिरक रही है.

स्कूल में दिन के आखिर समय की झलक #MyStudentsMyPride #DelhiGovtSchool"

वीडियो में दिखाया गया है कि अंग्रेजी टीचर अपनी एक छात्रा के साथ कक्षा में हरियाणवी गीत पर डांस कर रही हैं जबकि अन्य छात्र उन्हें चीयर कर रहे हैं. 

 जैसे ही बच्ची ठुमका स्टेप करती है, वह अपनी मैम को अपने साथ आने के लिए कहती है और कहती है कि वह उसकी मदद करेगी. टीचर फिर वही ठुमका स्टेप कॉपी करती है और छात्रा के साथ करने लगती है.

जैसे ही वे अपना डांस प्रदर्शन समाप्त करते हैं, कक्षा की सभी बच्चे उनके लिए ताली बजाती हैं. अभी तक इस वीडियो को 59k व्यूज और 2,800 लाइक्स मिल चुके हैं.

स्मार्टफोन का करो सही इस्तेमाल और बिना किसी इन्वेस्टमेंट के कमाओ हज़ारो रूपये हर रोज