भारतीय टेलीविजन की जानी-मानी अभिनेत्री साक्षी तंवर से सारा देश बहुत अच्छे से वाकिफ है.
साक्षी तंवर कई धारावाहिकों के साथ-साथ कुछ एक फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. 12 जनवरी 1973 को राजस्थान के अलवर में जन्मी साक्षी तंवर 49 साल की हो चुकी हैं.
टीवी सीरियल “कहानी घर घर की” में इन्होंने मुख्य महिला पार्वती की भूमिका निभाई थी, जिसे आज भी याद किया जाता है. यह शो करीबन 8 साल तक चला और इस शो की पॉपुलैरिटी काफी ज्यादा है.
साक्षी तंवर ने बिना शादी किए ही मां बनने का निर्णय ले लिया था.
साक्षी तंवर ने साल 2018 में 9 महीने की एक बेबी गर्ल को गोद लिया था. उन्होंने अपनी बेटी का नाम भी मां लक्ष्मी के नाम पर “दित्या” रखा है.
साक्षी तंवर इस उम्र में भी बेहद खूबसूरत दिखती हैं. आज उनके पास धन दौलत की कोई भी कमी नहीं है परंतु इसके बावजूद भी वह कुंवारी हैं क्योंकि वह शादी नहीं करना चाहती हैं.
“मुझे कोई शादी करने के लायक आज तक मिला ही नहीं, जिसे देख कर मुझे ऐसा लगे कि हम इसे शादी कर सकती हूं.’
साक्षी तंवर ने आगे यह कहा था कि “अगर आगे चलकर मुझे ऐसा हमसफर मिलता है तो मैं सोचूंगी.”
बता दें साक्षी तंवर टीवी के कई प्रसिद्ध शो “कहानी घर घर की, “कुटुंब”, “देवी”, “जस्सी जैसी कोई नहीं”, “बवंडर”, “बालिका वधु”, “बड़े अच्छे लगते हैं जैसे धारावाहिकों में काम कर चुकीं हैं.
इसके अलावा उन्होंने बॉलीवुड में भी कई बड़े-बड़े अभिनेताओं के साथ काम किया है. उन्होंने सनी देओल के साथ फिल्म “मोहल्ला अस्सी” में भी काम किया.
साक्षी तंवर ने कई ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी शानदार अभिनय किया है
लोग इनकी एक्टिंग की तारीफ करते हुए नहीं थकते हैं.
हाल ही मे उनकी नई वेब सीरीज माई नेटफलिक्स ने रिलीज की थी, और इस वेब सीरीज मे उनके काम को बहुत तारीफ मिली है.
स्मार्टफोन का करो सही इस्तेमाल और बिना किसी इन्वेस्टमेंट के कमाओ हज़ारो रूपये हर रोज