देश के अधिकांश राज्यों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार निकल गया है. ऐसे में अगर आप महंगे पेट्रोल से राहत पाने के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की तैयारी में हैं तो जरा रुकिये!

कहीं आप थोड़े पैसे बचाने के चक्कर में अपनी जान से खिलवाड़ तो करने नहीं जा रहे हैं. यह सवाल हम नहीं बल्कि ऑटो एक्सपर्ट Ola and Okinawa के E-Scooter में लगी आग के बाद खड़ा कर रहे हैं.

क्या वाकई में इलेक्ट्रिक स्कूटर सुरक्षा मानदंडों पर खरा उतरता है या मोटी कमाई के चक्कर में कंपनियां सेफ्टी को भूल गई है. 

बैटएक्स एनर्जी के सह-संस्थापक और सीटीओ, विक्रांत सिंह ने बातया कि इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने की मुख्य वजह बैटरी की खराब गुणवत्ता, विशेष रूप से बीएमएस (बैटरी प्रबंधन प्रणाली) है.

बैटरी स्टोरेज सिस्टम मॉनिटरिंग और बैटरी ओवरचार्जिंग, ओवरहीटिंग आदि प्रमुख कारण है. उन्होंने बताया कि अभी जो चीन से बीएमएस (बैटरी प्रबंधन प्रणाली) बैट्ररी को आयात किया जा रहा है वह भारतीय मौसम की स्थिति के लिए डिजाइन नहीं किया गया है.

इसके चलते आग लगने की घटना सामने आ रही है. अभी अधिकांश कंपनियां चीन से आयतित बैट्ररी का ही इस्तेमाल कर रहीं हैं. 

इलेक्ट्रिक स्कूटर क्षेत्र में अंधी दौड़ शुरू हो गई है. कंपनियां सिंगल चार्ज में रेंज की बात तो करती है लेकिन सेफ्टी को लेकर कोई ब्योरा नहीं दे रही है.

उपभोक्ता भी इलेक्ट्रिक स्कूटर में सेफ्टी की जानकारी लेने के लिए उत्सुक नहीं है. वहीं, दूसरी ओर पेट्रोल-डीजल वाहन जैसा इस क्षेत्र के लिए सरकार की ओर से इलेक्ट्रिक व्हीकल को कोई सुरक्षा मानक तय नहीं किया है.

 इसका फायदा भी इलेक्ट्रिक कंपनियां उठा रही हैं. चीन से बैट्ररी, मोटर और दूसरे पार्ट मंगाकर ई-स्कटूर को असेंबल कर भारत में बेचना शुरू कर रही हैं. ई-स्कूटर को सुरक्षा मानक जांचने के लिए कोई पैमाना नहीं है. इसका परिणाम है कि ओला-ओकिनावा की स्टूकर में​ दिनदहाड़े आग लगी है.

इसलिए आपको  किसी भी कंपनी की इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने से पहले ग्राहक को सेफ्टी को लेकर सवाल जरूर पूछनी चाहिए. 

आमतौर पर अभी उपभोक्ता ई-स्कूटर की रेंट, बैटरी, मोटर, लुक आदि की जानकारी जुटा रहो है लेकिन इससे कहीं ज्यादा जरूरी है कि वह सेफ्टी को लेकर सवाल पूछे और जानकारी जुटाएं. 

आप जो स्कूटर खरीदने जा रहे हैं वो सुरक्षा मानक टेस्ट में सफल हुई है. क्या कंपनी ने कहीं से इसको सर्टिफाइड कराया है. अगर, नहीं कराया है तो उस स्कूटर को बिलकुल नहीं खरीदें.

स्मार्टफोन का करो सही इस्तेमाल और बिना किसी इन्वेस्टमेंट के कमाओ हज़ारो रूपये हर रोज