‘दंगल गर्ल’ के नाम से मशहूर एक्ट्रेस फातिमा सना शेख ( Fatima Sana Shaikh ) को कौन नहीं जानता है. 

एक्ट्रेस ने अपनी एक्टिंग से बेहद की कम समय में इंडस्ट्री में अपने पैर जमा लिए हैं. 

उनकी फिल्म ‘दंगल’ ( Dangal ) से उन्हें खूब शोहरत और फेम मिला.

बेशक एक्ट्रेस आज बहुत पॉपुलर हो चुकी हैं, लेकिन एक वक्त था जब उन्होंने भी इस मुकाम तक पहुंचने के लिए कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा.

कम लोग इस बात को जानते होंगे कि फातिमा सना शेख बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट भी काम कर चुकी हैं. 

 छोटी सी उम्र में उन्होंने बहुत कुछ गलत देखा.  यही नहीं उन्होंने कास्टिंग काउच तक का भी सामना करना पड़ा.

फातिमा सना शेख ने एक इंटरव्यू में खुद की जिंदगी से जुड़े कुछ राजों से पर्दा उठाया था. 

एक्ट्रेस ने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में काम पाना बहुत मुश्किल है.  इंडस्ट्री में यौन संबंध बनाने की शर्त पर ही काम मिलता है. 

एक्ट्रेस ने बताया कि वह इन हालतों से गुजरी हैं जहां उन्हें केवल यही बताया जाता था कि अगर वह यौन संबंध बनाएंगी.  तभी उन्हें काम दिया जाएगा.

ऐसा न करने पर कई बार उनके हाथ से काम को छीन भी लिया गया है.

अपने बचपन का भी किस्सा साझा किया.  एक्ट्रेस ने बताया कि ‘जब वह महज तीन साल की थीं तो उनका यौन शोषण किया गया था.

खबरों की मानें तो बताया जाता है कि आमिर-फातिमा डेट कर रहे हैं.  यही नहीं दोनों की शादी का एक फेक फोटो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.