अर्शी खान (Arshi Khan) को कौन नहीं जानता.
बिग बॉस 11 (Bigg Boss 11) में अपनी उर्दू जुबान से लोगों को लुभाने वालीं अर्शी बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में फिर नजर आईं .
शो के दौरान होस्ट सलमान खान (Salman Khan) भी कई बार अर्शी की उर्दू की तारीफ करते नजर आए.
हाल ही में उनकी सगाई की खबरें सामने आईं. कहा गया कि अर्शी खान दुबई सगाई के लिए पहुंची हैं और जल्द वह दुल्हन बनेंगी.
अपनी सगाई की खबरों पर अब एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ी (Arshi Khan breaks silence about getting engaged) हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अर्शी सिर्फ छुट्टियां मनाने के लिए दुबई पहुंची हैं, क्योंकि लंबे वक्त से उन्होंने कोई ब्रेक नहीं लिया था.
अर्शी खान (Arshi Khan) ने अपनी सगाई की खबरों को खंड़न किया और बताया कि ये सिर्फ अफवाह हैं.
अर्शी ने कहा कि मैं अपनी फिल्मों, वेब शो और म्यूजिक वीडियोज को लेकर बैक टू बैक शूटिंग पर थी.
पिछले काफी समय से मैं छुट्टियों पर बाहर भी नहीं गई थी. अब समय मिला तो रमजान के पवित्र महीने में दुबई जाने की योजना बनाई.
लेकिन जब मैं यहां पहुंची तो मेरी सगाई की अफवाह फैल गई. उन्होंने कहा कि मैं साफ कर दूं कि मैं यहां सगाई के लिए नहीं आई हूं.
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि मुझे दुबई से प्यार है. काम से अगर आप छोटा सा ब्रेक लेना चाहते हैं तो ये अच्छी जगह हैं.
अफगानिस्तान के एक क्रिकेटर के साथ सगाई का था शोर
अफगानिस्तान का ये क्रिकेटर कौन है, इसका खुलासा नहीं हुआ था.
अर्शी खान, ‘सावित्री देवी कॉलेज एंड हॉस्पिटल’, ‘इश्क में मरजावां’ और ‘विष’ जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं.